2019 तक 500 शुगर क्लिनिक खोलेगी अपोलो हॉस्पिटल्स

एजेंसियां, नयी दिल्लीस्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स ने देश में मधुमेह के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए 2019 के अंत तक 500 अपोलो शुगर क्लिनिक खोलने की योजना बनायी है. अपोलो शुगर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गगन भल्ला ने बताया, हमारी योजना 2019 के अंत तक देशभर में और बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 2:01 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीस्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स ने देश में मधुमेह के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए 2019 के अंत तक 500 अपोलो शुगर क्लिनिक खोलने की योजना बनायी है. अपोलो शुगर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गगन भल्ला ने बताया, हमारी योजना 2019 के अंत तक देशभर में और बाहर 500 अपोलो शुगर क्लिनिक खोलने की है. इस साल के अंत तक देश में हमारे 50 क्लिनिक होंगे.उन्होंने कहा कि कंपनी देश से बाहर पश्चिम एशियाई देशों में कारोबार का विस्तार करने की संभावना तलाश रही है. निवेश के बारे में पूछे जाने पर भल्ला ने कहा, एक क्लिनिक खोलने पर औसतन 50 लाख रु पये के निवेश की जरूरत होती है, लेकिन यह अलग-अलग जगह पर निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि इनका वित्त पोषण अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के आंतरिक संसाधनों से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version