अब आयेगा गूगल का ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल

एजेंसियां. सैन फ्रांसिस्कोग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल (जीओएसएफ) का आयोजन करके गूगल ऑनलाइन शॉपिंग के मैदान में धमाल करने जा रहा है. गूगल के इस शॉपिंग फेस्टिवल में कन्जयूमर ड्यूरेबल प्रॉडक्ट से लेकर फैशन के सामान तक उपलब्ध होंगे. अपने इस उत्सव को सफल बनाने के लिए गूगल ने अपने ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल में 300 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 2:01 PM

एजेंसियां. सैन फ्रांसिस्कोग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल (जीओएसएफ) का आयोजन करके गूगल ऑनलाइन शॉपिंग के मैदान में धमाल करने जा रहा है. गूगल के इस शॉपिंग फेस्टिवल में कन्जयूमर ड्यूरेबल प्रॉडक्ट से लेकर फैशन के सामान तक उपलब्ध होंगे. अपने इस उत्सव को सफल बनाने के लिए गूगल ने अपने ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल में 300 ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेलरों को जोड़ा है. गूगल के इस फेस्टिवल के कन्जयूमर्स की संख्या 10 करोड़ छू लेने की उम्मीद है. ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल (जीओएसएफ) 10-12 दिसंबर तक संपन्न होगा. इसमें भारत की कई कन्जयूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी और ई-कॉमर्स कंपनियों को भाग लेने की उम्मीद है.इस इवेंट में भाग लेने वाली कुछ ई-कॉमर्स कंपनियों के टॉप ऐग्जिक्युटिव ने बताया, आयोजक दो सप्ताह तक एक पूर्व इवेंट अभियान भी चलायेंगे जिसमें हर दिन एक कंपनी के लिए सुरक्षित रहेगा. वह कंपनी वहां अपने ऑफर पेश करेगी और कन्जयूमर्स के लिए कंटेस्ट का आयोजन करेगी. गूगल ने जीओएसएफ की शुरुआत वर्ष 2012 में किया था. पिछले साल इस फेस्टिवल के पहले दिन ही तकनीकी अड़चनों के बावजूद समस्त पार्टनरों की साइट पर 1.60 करोड़ हिट्स प्राप्त हुए थे.

Next Article

Exit mobile version