…भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया…ओके
अनगड़ा. खिजरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने रविवार को हेसल, मासू, तुरूप, बाहैया समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास व स्थायी सरकार गठन के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की. श्री पाहन ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीति-सिद्धांतों से […]
अनगड़ा. खिजरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने रविवार को हेसल, मासू, तुरूप, बाहैया समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास व स्थायी सरकार गठन के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की. श्री पाहन ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीति-सिद्धांतों से अवगत कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को वे रांची समाहरणालय में नामांकन करेंगे़ अभियान में सिकंदर अंसारी, अजय महतो, सुरेंद्र महतो, राजू प्रमाणिक, वनमाली महतो, दिनेश्वर मुंडा, नेवालाल महतो, गोपाल महतो, बलराम मुंडा आदि शामिल थे.