जम्मू-कश्मीर के छोटे शहरों में पहंुचेगी ‘उड़ान’

नयी दिल्ली. केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए वर्ष 2013 में प्रारंभ की गयी ‘उड़ान’ योजना को अब वहां के छोटे शहरों तक पहुंचाने की योजना बना रही है, ताकि वहां के युवाओं को भी बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल सके. नयी नीति के तहत घाटी में विधानसभा चुनावांे के बाद सरकार कंपनियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 5:01 PM

नयी दिल्ली. केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए वर्ष 2013 में प्रारंभ की गयी ‘उड़ान’ योजना को अब वहां के छोटे शहरों तक पहुंचाने की योजना बना रही है, ताकि वहां के युवाओं को भी बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल सके. नयी नीति के तहत घाटी में विधानसभा चुनावांे के बाद सरकार कंपनियों को जम्मू और श्रीनगर के अलावा छोटे शहरों में जाने के लिए प्रोत्साहित करेगी. यह नवीनतम प्रयास सरकार ने एक अध्ययन के बाद उठाया है, जिसमें देखा गया था कि जम्मू और श्रीनगर के युवाओं को मेट्रो शहरों में 20-25 हजार रुपये वेतन मिलता है. इसलिए वे मेट्रो शहरों में नहीं जाना चाहते. लेकिन अनंतनाग, बारामूला या एक छोटे गांव में रहनेवाले युवा के लिए यह अवसर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version