माकपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील…ओके

सोनाहातू. माकपा लोकल कमेटी सोनाहातू का चौथा सम्मेलन रविवार को प्रखंड के सेरेंगहातू गांव में संपन्न हुआ. मौके पर जिला सचिव सुफल महतो ने कहा कि समाजवाद का विकल्प पूंजीवाद नहीं हो सकता. सीपीआइएम ही किसान व मजदूरों की लड़ाई लड़ सकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से माकपा प्रत्याशी रंगोवती देवी के पक्ष में सघन प्रचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 6:01 PM

सोनाहातू. माकपा लोकल कमेटी सोनाहातू का चौथा सम्मेलन रविवार को प्रखंड के सेरेंगहातू गांव में संपन्न हुआ. मौके पर जिला सचिव सुफल महतो ने कहा कि समाजवाद का विकल्प पूंजीवाद नहीं हो सकता. सीपीआइएम ही किसान व मजदूरों की लड़ाई लड़ सकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से माकपा प्रत्याशी रंगोवती देवी के पक्ष में सघन प्रचार अभियान चलाने की अपील की. इस अवसर पर नयी कमेटी का चुनाव भी किया गया, जिसमें रतन महतो, मनोहर भगत, उमेश महतो, मनमोहन प्रमाणिक, विश्व देव सिंह मुंडा,राजेंद्र सिंह मुंडा, अर्जुन अहीर, मदन महतो, हरीहर महतो, चमेली देवी, हृदयनाथ सिंह मुंडा व साधुचरण मछुवा को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version