झाविमो प्रत्याशी को समर्थन देने का निर्णय

नगरऊंटारी (गढ़वा). रमना प्रखंड में झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा की बैठक शनिवार की शाम अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस क्षेत्र से जो भी जनप्रतिनिधि हुए वे चुनाव के समय वैश्य समाज का मत लेते हैं, लेकिन चुनाव के बाद वे वैश्य समाज को भूल जाते हैं. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 6:01 PM

नगरऊंटारी (गढ़वा). रमना प्रखंड में झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा की बैठक शनिवार की शाम अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस क्षेत्र से जो भी जनप्रतिनिधि हुए वे चुनाव के समय वैश्य समाज का मत लेते हैं, लेकिन चुनाव के बाद वे वैश्य समाज को भूल जाते हैं. बैठक में सर्वसम्मति से सभी समुदाय को सम्मान देने वाले झाविमो प्रत्याशी रामचंद्र केसरी को जिताने तथा एक-एक वोट कं घी छाप को देने का निर्णय लिया. वैश्य परिवार के पास जाकर उन्हें समझाने व जगाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें अमित सोनी, कृष्णा प्रसाद, संजय प्रसाद, मनोज गुप्ता, दिनेश कुमार, मुन्ना प्रसाद, दीपक गुप्ता सहित अन्य को शामिल किया गया. बैठक में विजय केसरी, अनिल केसरी, सीताराम प्रसाद, प्रभु गुप्ता, बसंत जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे. उक्त आशय की जानकारी पंकज कुमार दुबे ने विज्ञप्ति जारी कर दी.

Next Article

Exit mobile version