खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट 12 को….ओके

पिठोरिया. सिंग बोंगा जतरा समिति नवाटोली बाढू जमुआरी पिठोरिया द्वारा 12 दिसंबर को खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट की विजेता टीम को खस्सी के अलावे चार हजार, उप विजेता को 3100 रुपये, तीसरे स्थान पर आनेवाली टीम को 2100 तथा चतुर्थ स्थान पर आनेवाली टीम को 1100 रुपये दिये जायेंगे. इच्छुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:01 PM

पिठोरिया. सिंग बोंगा जतरा समिति नवाटोली बाढू जमुआरी पिठोरिया द्वारा 12 दिसंबर को खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट की विजेता टीम को खस्सी के अलावे चार हजार, उप विजेता को 3100 रुपये, तीसरे स्थान पर आनेवाली टीम को 2100 तथा चतुर्थ स्थान पर आनेवाली टीम को 1100 रुपये दिये जायेंगे. इच्छुक टीमें अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9534151535 या 7631003231 पर संपर्क कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version