सरना जागरूकता रथ रवाना…ओके
मांडऱ मांडर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को सरना जागरूकता रथ को मुड़मा से रवाना हुआ. राजी पड़हा मुड़मा जतरा संचालन समिति के उक्त रथ को धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने मुड़मा स्थित केंद्रीय कार्यालय से रवाना किया़ सरना जागरूकता रथ मांडर विधानसभा क्षेत्र के मांडर, चान्हो […]
मांडऱ मांडर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को सरना जागरूकता रथ को मुड़मा से रवाना हुआ. राजी पड़हा मुड़मा जतरा संचालन समिति के उक्त रथ को धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने मुड़मा स्थित केंद्रीय कार्यालय से रवाना किया़ सरना जागरूकता रथ मांडर विधानसभा क्षेत्र के मांडर, चान्हो इटकी, बेड़ो व लापुंग प्रखंड का भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा. मौके पर प्रमुख बुधवा उरांव, वीरेंद्र उरांव, अनिल उरांव, रंथु उरांव, विनोद उरांव, सुका उरांव, त्रिशुल साही आदि मौजूद थे.