आग से जल कर महिला की मौत

मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव थाना क्षेत्र के लावा चंपा गांव में रविवार को घर में आग लगने से जऊत्री देवी नामक महिला की मौत हो गयी. जबकि उसे बचाने गये पत्नी कामेश्वर चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए मझिआंव रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. इस संबंध में मुखिया पति ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:01 PM

मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव थाना क्षेत्र के लावा चंपा गांव में रविवार को घर में आग लगने से जऊत्री देवी नामक महिला की मौत हो गयी. जबकि उसे बचाने गये पत्नी कामेश्वर चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए मझिआंव रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. इस संबंध में मुखिया पति ने बताया कि मृतिका ढिबरी लेकर अपने खपरैल घर के पटऊं आ पर गयी थी. वहीं शन में आग पकड़ने के बाद घर में आग लग गयी. आग लगने के बाद वह जलने लगी और चिल्लाने लगी. बचाने गये पति भी इस दौरान घायल हो गया. गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. आग लगने से घर में रखे 20 हजार नकद सहित एक लाख के सामान जल गये हैं.

Next Article

Exit mobile version