रांची विश्वविद्यालय : चांसलर पोर्टल से यूजी में दाखिला के लिए अब तक 18,340 आवेदन आये
रांची विवि में यूजी रेगुलर कोर्स में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल से अब तक 18340 आवेदन आ चुके हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2024 तक है.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि में यूजी रेगुलर कोर्स में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल से अब तक 18340 आवेदन आ चुके हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2024 तक है. संभावना जतायी जा रही है कि विवि द्वारा आवेदन करने की तिथि में विस्तार किया जायेगा. अब तक जो आवेदन मिले हैं, उनमें बीएस कॉलेज लोहरदगा में 2214, मारवाड़ी ब्वॉयज कॉलेज रांची में 1942, केओ कॉलेज गुमला में 1802, बिरसा कॉलेज खूंटी में 1746, पीपीके कॉलेज बुंडू में 1722, रांची वीमेंस कॉलेज में 1554, डोरंडा कॉलेज में 1547, मारवाड़ी गर्ल्स कॉलेज रांची में 1102, मांडर कॉलेज में 988, केसी भगत कॉलेज बेड़ो में 730, सिमडेगा कॉलेज में 540, बीएनजे कॉलेज सिसई में 489, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में 462, एसएस मेमोरियल कॉलेज में 371, जेएन कॉलेज धुर्वा में 141 आवेदन आये हैं. एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा में एक भी आवेदन नहीं आया है. सबसे कम डुमरी कॉलेज डुमरी में एक आवेदन आया है. इसके अलावा वीमेंस कॉलेज लोहरदगा में 43, वीमेंस कॉलेज गुमला में 71, वीमेंस कॉलेज सिमडेगा में 25, टाना भगत कॉलेज में 10, सिल्ली कॉलेज में 235, राम टहल चौधरी कॉलेज में 15, मॉडल डिग्री कॉलेज घाघरा में 10, मॉडल डिग्री कॉलेज बानो में 35, संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज में 96 आवेदन आये हैं.
सात अल्पसंख्यक कॉलेजों ने चुप्पी साधी
इधर रांची विवि अंतर्गत सात अल्पसंख्यक कॉलेजों ने अब तक चांसलर पोर्टल से यूजी रेगुलर कोर्स में नामांकन लेने संबंधी किसी प्रकार से निर्णय से विवि को अवगत नहीं कराया है. इस मामले में चुप्पी साध ली है. हालांकि इन कॉलेजों में स्नातक वोकेशनल में नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है