उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल को मिला नेशनल अवार्ड ….

फोटो 01 प्रशस्ति पत्र के साथ सिस्टर जयंती02 सिस्टर जयंती का स्वागत करती शिक्षिकाएंखलारी. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट नयी दिल्ली द्वारा उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल खलारी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बेस्ट एजुकेशनिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कृष्णा मेनन भवन, नयी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:01 PM

फोटो 01 प्रशस्ति पत्र के साथ सिस्टर जयंती02 सिस्टर जयंती का स्वागत करती शिक्षिकाएंखलारी. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट नयी दिल्ली द्वारा उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल खलारी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बेस्ट एजुकेशनिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कृष्णा मेनन भवन, नयी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में 15 नवंबर को भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ जेजी कृष्णमूर्ति ने विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर जयंती को उक्त अवार्ड दिया था. रविवार को स्कूल में समारोह आयोजित कर अवार्ड के साथ खलारी पहुंची सिस्टर जयंती का स्वागत किया गया. मौके पर सिस्टर जयंती ने कहा कि शहरों की तरह सुविधा नहीं होने के बावजूद हमारे स्कूल को इतना बड़ा सम्मान मिलना शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस अवसर पर सिस्टर लुसुसिया, सिस्टर सेलेस्टीना, सिस्टर जिंसी, सिस्टर सुमन, राजनमिता सिंह, अलवीना टोपनो, आरती, मैडम कुदुस,आशा, सिस्टर जॉन, किशोर, अलका राही, रोजी टोप्पो, प्रतिमा, निलोफर, रंधीर सिंह, बागे, रीता कुमारी, नूतन तिग्गा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version