पुरुष अपनी जिम्मेवारी समझें : शेखर सिंह…ओके
फोटो 03 बैठक करते संस्था के लोगखलारी. सृजन फाउंडेशन व फेम झारखंड द्वारा द्वारा रविवार को जेहलीटांड़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के प्रोग्राम मैनेजर शेखर सिंह ने पितृत्व अभियान के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. श्री सिंह ने कहा कि आज समाज में व्याप्त असमानताओं के लिए […]
फोटो 03 बैठक करते संस्था के लोगखलारी. सृजन फाउंडेशन व फेम झारखंड द्वारा द्वारा रविवार को जेहलीटांड़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के प्रोग्राम मैनेजर शेखर सिंह ने पितृत्व अभियान के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. श्री सिंह ने कहा कि आज समाज में व्याप्त असमानताओं के लिए कहीं-न-कहीं पुरुष जिम्मेवार हैं. पुरुषों को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी.अपनी सोच व व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाकर घर और समाज को हिंसा मुक्त बनाएं. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शेखर सिंह, राजेश, सुमित, मनीष मुंडा, सागर,रंजीत, जीतेंद्र, अनिल आदि ने सहयोग किया.