सेल अध्यक्ष को मिला आइआइएम-जेआरडी टाटा पुरस्कार
फोटो : सीटी में है 112 के नाम से संवाददाता रांची : सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा को धातुकर्म उद्योग में उत्कृष्ट कार्य के लिए आइआइएम-जेआरडी टाटा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पुणे में आयोजित कार्यक्रम में इस्पात एवं खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पुरस्कार, पांच लाख रुपया व प्रशस्तिपत्र से प्रदान किया. इस […]
फोटो : सीटी में है 112 के नाम से संवाददाता रांची : सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा को धातुकर्म उद्योग में उत्कृष्ट कार्य के लिए आइआइएम-जेआरडी टाटा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पुणे में आयोजित कार्यक्रम में इस्पात एवं खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पुरस्कार, पांच लाख रुपया व प्रशस्तिपत्र से प्रदान किया. इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि चीन ने काफी समय पहले से योजनाबद्ध तरीके से इस्पात मंे निवेश किया है तथा संभावनाओं के लिए तैयारियां भी की है. अनुसंधान एवं विकास में हमें निवेश बढ़ाकर वैश्विक बाजार में अपना प्रभाव बढ़ाना है. सरकार जल्द ही एक अनुसंधान केंद्र बनायेगी जिसमें भारत की सभी स्टील कंपनियां अपना अंशदान करेगी.