वुशु प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत…ओके

फोटो 1 – वुशु प्रतियागिता के दौरान प्रतिभागी डकरा. वुशु एसोसिएशन ऑल चतरा जिला द्वारा रविवार को केडीएच क्लब सुभाषनगर में आठवां चतरा जिला वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 200 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया. 24 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियांशु डी एक्का, शाहिल अंसारी व अखिल कुमार, 28 किलोग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:01 PM

फोटो 1 – वुशु प्रतियागिता के दौरान प्रतिभागी डकरा. वुशु एसोसिएशन ऑल चतरा जिला द्वारा रविवार को केडीएच क्लब सुभाषनगर में आठवां चतरा जिला वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 200 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया. 24 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियांशु डी एक्का, शाहिल अंसारी व अखिल कुमार, 28 किलोग्राम वर्ग मेें रितेश कुमार, सोनिक राज, बादल किस्कु व शिवम तिग्गा 36 किलोग्राम बालक वर्ग में मो अफरोज, रोशन, सागर उरांव व विराज तिग्गा, 40 किलोग्राम भार वर्ग में रामनाथ गंझू, सुनील कुमार, ऋषि राज व अरबाज अली, 44 किलो भार वर्ग में निरंजन, अनिल, शुभम कुमार व अमजीत कुमार, 48 किलोग्राम भार वर्ग में अमन, संदीप व अजय, 52 किलोग्राम भार वर्ग में एमानवेल, कृष्णा व रवि, 56 किलोग्राम भार वर्ग में शहदेव गंझू, पवन भगत व प्रियांशु कुमार, 64 किलोग्राम भार वर्ग मंे अमित टोप्पो, जतिन कुमार सिंह व सुरेश खांडेकर, 32 किलोग्राम बालिका वर्ग मंे सुमन, रिया, 36 किलोग्राम भार वर्ग में मनीषा, आशा व रिंकू, 40 किलोग्राम भार वर्ग में संतोषी, राधा व मनोरमा, 44 किलोग्राम भार वर्ग मंे पूजा, सुनीता व उषा तथा 48 किलोग्राम भार वर्ग में आरती, किरण व आराध्या ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में न्यू मॉर्डन इंगलिश मीडियम स्कूल न्यू मंगरदाहा प्रथम, डीएवी बचरा द्वितीय तथा ऑक्सब्रिज स्कूल मांडर को तृतीय स्थान मिला. झारखंड वुशु संघ के उप सचिव शैलेंद्र दुबे ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. आयोजन को सफल बनाने में रिजवान अंसारी, सुशील कच्छप, कार्तिक राम, गणेश गंझू, रोशन रजक, दीपक बहादुर, महेश मुंडा, अविनाश गंझू, नेहा शर्मा, सागीर अहमद, दिलबहादुर व रजी अहमद ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version