छात्र को लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार
संवाददाता, रांचीहिंदपीढ़ी के थर्ड स्ट्रीट निवासी छात्र महेश भगत से रुपये, बैग, मोबाइल, कैमरा (डी-फाइव) लूटनेवाले अपराधी आजम मल्लिक को हिंदपीढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह हिंदपीढ़ी के कुरबान चौक का निवासी है. उसका दूसरा साथी फरार है. आजम के पास से लूट का मोबाइल बरामद किया गया है. थाना प्रभारी मो फारूख के […]
संवाददाता, रांचीहिंदपीढ़ी के थर्ड स्ट्रीट निवासी छात्र महेश भगत से रुपये, बैग, मोबाइल, कैमरा (डी-फाइव) लूटनेवाले अपराधी आजम मल्लिक को हिंदपीढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह हिंदपीढ़ी के कुरबान चौक का निवासी है. उसका दूसरा साथी फरार है. आजम के पास से लूट का मोबाइल बरामद किया गया है. थाना प्रभारी मो फारूख के अनुसार घटना आठ जून 2014 की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र महेश कोलकाता से परीक्षा देकर लौट रहा था. रियाडा भवन के पास आजम मल्लिक सहित दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उससे लूटपाट की थी. इस संबंध में छात्र ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाकी सामान की बरामदगी के लिए पुलिस आजम से पूछताछ कर रही है.