महिलाओं ने चलाया नशा मुक्ति अभियान
फोटो विमल देव कीसंवाददाता, रांचीमहिला समिति ने राजधानी के विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्ति अभियान चलाया. कांके रोड के भीट्ठा बस्ती में रविवार सुबह 10.30 बजे से नशा मुक्ति अभियान में बस्ती के देवी मंडप के समीप से शुरुआत कर अभियान पूरे गांव में चला. गांव में हडि़या व चुलाई शराब बेचनेवालों के घर जाकर […]
फोटो विमल देव कीसंवाददाता, रांचीमहिला समिति ने राजधानी के विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्ति अभियान चलाया. कांके रोड के भीट्ठा बस्ती में रविवार सुबह 10.30 बजे से नशा मुक्ति अभियान में बस्ती के देवी मंडप के समीप से शुरुआत कर अभियान पूरे गांव में चला. गांव में हडि़या व चुलाई शराब बेचनेवालों के घर जाकर महिलाओं ने उन्हें चेतावनी दी. हडि़या व चुलाई शराब को नष्ट किया गया. उन्होंने हडि़या, शराब पीनेवालों को चेतावनी देकर दारू के अड्डे से भगा दिया. अभियान में शामिल महिलाएं भीट्ठा बस्ती के बाद कांके की ओर गयीं. अभियान में हुसैनी टोप्पो, सुनीता गाड़ी, चिंता लोहरा, सरला देवी, संतोषी देवी, सुषमा उरांव, पिंकी उरांव, संगीता गाड़ी, विगो उरांव, आशामनी कच्छप, राधा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं.90 वर्षीय वृद्धा ने खोया परिवार के चार सदस्य अभियान जहां से शुरू हुआ था. वहां लखिया मुंडा (90 वर्ष) बैठी थी. वह गांव की पाइन भूरा कहलाती हैं. शराब के कारण उनका परिवार उजड़ गया. शराब की लत के कारण उसके दो पुत्र सोमरा मुंडा व उसकी पत्नी, महरंग मुंडा व उसकी पत्नी फीतम मुंडाइन की मौत हो गयी. बड़गाई, दीपाटोली सहित कई गांव में चला नशा मुक्ति अभियानबड़गाई, दीपाटोली सहित कई गांवों में महिला समिति की सैकड़ों महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया. रविवार सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक अभियान चला. अभियान बड़गाई महावीर मंदिर बेलटंगड़ा से शुरू होकर बड़गाई बस्ती, लेम बस्ती, किशुनपुर, खिजुरटोली, मोहरम बस्ती, बूटी मोड़, गाड़ी गांव आदि गांवों में चला. महिलाएं लाठी-डंडा लेकर शराब के अवैध अड्डा को ध्वस्त कर रही थीं. इस दौरान डेगची में रखे हडि़या, चुलाई शराब, जावा महुआ नष्ट किया गया. महिला समिति ने शराब बेचने व पीनेवालों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना व सूचना देनेवालों को दो हजार रुपये इनाम देने का निर्णय लिया गया. जुर्माना के रुपया से मरनेवाले व्यक्ति की पुत्री की शादी खर्च किया जायेगा. अभियान में शीला, आरती, ममता, पुष्पा, अनिता, संगीता, शांति, आशा, यशोदा देवी, रजनी उरांव सहित कई महिलाएं शामिल थीं.