जीइएल कल्याणपुर-हेसाग में दृढ़ीकरण.. चर्च के दो कार्यक्रम
फोटो ट्रैक कंफर्मेशन संवाददाता रांची जीइएल चर्च कल्याणपुर हेसाग में रविवार को दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न हुआ. इसमें पादरी जोनाथन कंडुलना, पादरी जॉर्ज केरकेट्टा, डॉ मार्सेलन बागे व अन्य मौजूद थे. मेकॉन कम्यूनिटी हॉल में चंगाई प्रार्थना रांची. जीसस इज एलाइव युनिटी इन क्राइस्ट की ओर से रविवार को मेकॉन कम्यूनिटी हॉल में तीन दिवसीय चंगाई […]
फोटो ट्रैक कंफर्मेशन संवाददाता रांची जीइएल चर्च कल्याणपुर हेसाग में रविवार को दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न हुआ. इसमें पादरी जोनाथन कंडुलना, पादरी जॉर्ज केरकेट्टा, डॉ मार्सेलन बागे व अन्य मौजूद थे. मेकॉन कम्यूनिटी हॉल में चंगाई प्रार्थना रांची. जीसस इज एलाइव युनिटी इन क्राइस्ट की ओर से रविवार को मेकॉन कम्यूनिटी हॉल में तीन दिवसीय चंगाई प्रार्थना सभा की शुरुआत हुई. इसमेंं पास्टर याकूब मसीह ने कहा कि मनुष्य इस दुनिया में परदेशी है. उसे एक दिन इस संसार को छोड़ना है. जो परमेश्वर के साथ चलेगा, वही परमेश्वर के पास आयेगा.