अल्पसंख्यक शिक्षकों की आमसभा
बैंक खाते में वेतन राशि भेजेंवरीय संवाददाता, रांचीछोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की ओर से शनिवार को चर्च रोड स्थित संत पॉल हाइस्कूल परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया. संघ के संरक्षक सुधांशु प्रसाद ने […]
बैंक खाते में वेतन राशि भेजेंवरीय संवाददाता, रांचीछोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की ओर से शनिवार को चर्च रोड स्थित संत पॉल हाइस्कूल परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया. संघ के संरक्षक सुधांशु प्रसाद ने राज्य भर से आये शिक्षकों का अभिवादन किया. महामंत्री रामानुज शर्मा ने एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षकों की तरह अल्पसंख्यक शिक्षकों को भी सरकार सुविधाएं दी जाये. अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, परिवहन भत्ता दिया जाना चाहिए. पीटर खेस ने नव नियुक्त शिक्षकों को एक दिसंबर 2004 के बाद से पेंशन सुविधा नहीं रहने पर रोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पेंशन की सुविधा बहाल करने के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होने की जरूरत है. सरकार के पत्रांक 2706/29.8.2009 का अनुपालन करते हुए वेतन राशि शिक्षकों के बैंक खाते में भुगतान करने की मांग की. शंभु शरण प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकारी सेवकों की तरह अल्पसंख्यक शिक्षकों को भी 300 दिन का अर्जित अवकाश का भुगतान मिलना चाहिए. सामुएल तिर्की, सुकुजतन तोपनो, खुर्शीद अनवर, मदन कुमार ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.