हरदीप बने आइओवी के कोषाध्यक्ष…..एक तसवीर है
रांची. इंस्टीट्यूशंस ऑफ वैल्यूअर्स (मूल्यांकन संबंधी संस्थान या आइओवी) ने झारखंड में अपनी गतिविधि की शुरुआत की है. इसी सिलसिले में 16 नवंबर को सोशल डेवलपमेंट सेंटर (एसडीसी) सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय ‘मानव निर्मित व प्राकृतिक आपदाओं का मूल्यांंकन’ पर प्रभाव था. इसमें 30 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं […]
रांची. इंस्टीट्यूशंस ऑफ वैल्यूअर्स (मूल्यांकन संबंधी संस्थान या आइओवी) ने झारखंड में अपनी गतिविधि की शुरुआत की है. इसी सिलसिले में 16 नवंबर को सोशल डेवलपमेंट सेंटर (एसडीसी) सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय ‘मानव निर्मित व प्राकृतिक आपदाओं का मूल्यांंकन’ पर प्रभाव था. इसमें 30 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइओवी, दिल्ली कार्यालय के संदीप देव थे. शुरुआत में संस्था के सचिव संतोष कुमार ने अपनी रिपोर्ट पेश की. वहीं अन्य मूल्यांकन कर्ताओं ने भी अपना पेपर प्रस्तुत किया. कार्यशाला के दौरान आइओवी की आम सभा में तीन नये सदस्य चयनित हुए. वहीं, हरदीप सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया. कार्यक्रम का संचालन विनोद दुबे व शंकर सिंह ने किया.