शिक्षकों को दी गयी सीसीइ की जानकारी

फोटो : सुनील गुप्ता डीएवी आलोक में कार्यशाला रांची . डीएवी आलोक में रविवार को सीसीए (सतत व समग्र मूल्यांकन) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. शिक्षकों को सीसीए की जानकारी दी गयी. विशेषज्ञ नूतन चौधरी ने शिक्षकों को सीसीए के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अगर सीसीए को ठीक से समझ कर मूल्यांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:01 PM

फोटो : सुनील गुप्ता डीएवी आलोक में कार्यशाला रांची . डीएवी आलोक में रविवार को सीसीए (सतत व समग्र मूल्यांकन) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. शिक्षकों को सीसीए की जानकारी दी गयी. विशेषज्ञ नूतन चौधरी ने शिक्षकों को सीसीए के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अगर सीसीए को ठीक से समझ कर मूल्यांकन किया जाये तो मूल्यांकन में काफी सहजता होती है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि शिक्षक अपने को सीबीएसइ के मापदंड के अनुरूप तैयार करें. उन्होंने कहा कि विद्यालय में सीबीएसइ के निर्देश के अनुरूप समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. मौके पर उप प्राचार्या प्रियंका साह, रेणु सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version