अवैध रूप से चीनी उतार रहा ट्रक पकड़ाया
तसवीर ट्रैक पर हैरांची. पंडरा कृषि बाजार के बाहर अवैध रूप से चीनी उतार रहे एक ट्रक को शनिवार की रात मार्केटिंग बोर्ड के निदेशक (विजिलेंस) विनोद अनुग्रह मिंज ने अपर बाजार के अग्रसेन भवन के समीप पकड़ा. इस दौरान विजिलेंस की टीम ने वाहन चालक से पूछताछ की, परंतु वाहन चालक ने कुछ भी […]
तसवीर ट्रैक पर हैरांची. पंडरा कृषि बाजार के बाहर अवैध रूप से चीनी उतार रहे एक ट्रक को शनिवार की रात मार्केटिंग बोर्ड के निदेशक (विजिलेंस) विनोद अनुग्रह मिंज ने अपर बाजार के अग्रसेन भवन के समीप पकड़ा. इस दौरान विजिलेंस की टीम ने वाहन चालक से पूछताछ की, परंतु वाहन चालक ने कुछ भी जवाब नहीं दिया. इस पर टीम ने ट्रक को पंडरा कृषि बाजार के यार्ड पर ले जा कर खड़ा करवाया. पकड़े गये ट्रक के संबंध में बाजार समिति के सुपरवाइजर विपुल सिंह ने कहा कि ट्रक को मोती कंफेक्शनरी ने बुलवाया था, जिसमें 16 टन चीनी लदे होने के कागजात हैं. सोमवार को ट्रक से जुर्माना वसूलने के बाद उसे छोड़ा जायेगा.