एडुटेक में नामांकन परीक्षा संपन्न
फोटो….फोल्डर..में एडूकेट के नाम से है…….लाइफ रिपोर्टर @ रांचीसरकुलर रोड के ली-डिजायर कॉम्प्लेक्स स्थित एडूटेक में रविवार को दो साल के कोर्स में नामांकन के लिए जांच परीक्षा हुई. टेस्ट का आयोजन मुख्य शाखा के साथ-साथ हिनू शाखा के लिए भी किया गया था. दोनों शाखाओं के लिए 50-़50 सीट निर्धारित हैं. अगली परीक्षा 23 […]
फोटो….फोल्डर..में एडूकेट के नाम से है…….लाइफ रिपोर्टर @ रांचीसरकुलर रोड के ली-डिजायर कॉम्प्लेक्स स्थित एडूटेक में रविवार को दो साल के कोर्स में नामांकन के लिए जांच परीक्षा हुई. टेस्ट का आयोजन मुख्य शाखा के साथ-साथ हिनू शाखा के लिए भी किया गया था. दोनों शाखाओं के लिए 50-़50 सीट निर्धारित हैं. अगली परीक्षा 23 व 30 नवंबर को होगी. 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र नामांकन परीक्षा में शामिल होने के लिए सरकुलर रोड स्थित मुख्य शाखा से फॉर्म ले सकते हैं. इसकी कीमत 300 रुपये है.