विकास को लेकर प्रयारत रहूंगा : सीपी सिंह
13 स्थानों पर की बैठक(फोटो ट्रैक पर है)रांची. भाजपा के रांची विधानसभा प्रत्याशी सीपी सिंह ने अपर बाजार और सुखदेवनगर मंडल के 13 विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि हमने विकास किया है. निरंतर विकास के लिए प्रयारत हूं और रहूंगा. जनता के साथ हमदर्द बन कर रहना मेरे […]
13 स्थानों पर की बैठक(फोटो ट्रैक पर है)रांची. भाजपा के रांची विधानसभा प्रत्याशी सीपी सिंह ने अपर बाजार और सुखदेवनगर मंडल के 13 विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि हमने विकास किया है. निरंतर विकास के लिए प्रयारत हूं और रहूंगा. जनता के साथ हमदर्द बन कर रहना मेरे स्वभाव में बन गया है. यही वजह है कि जनता ने मुझे चार बार प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. श्री सिंह ने लोगों से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा. इसके अलावा डिप्टीपाड़ा, क्राउन पब्लिक स्कूल गली रोड, शीतल विहार अपार्टमेंट, मोदी कंपाउंड समेत कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, मनोज मिश्र, नंदकिशोर अरोड़ा, केके गुप्ता, बजरंग वर्मा, देवेंद्र शर्मा, राजू सिंह, ओम प्रकाश, मुकेश मुक्ता, शारस्वत दुबे समेत कई लोग उपस्थित थे.