Ranchi news : म्यूटेशन के 1,841 मामले निबटाये गये

रांची के छह अंचलों में लगा शिविर, दस्तावेज नहीं मिलने से 2,008 मामले हुए अस्वीकृत

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 11:56 PM

रांची. जिला के छह अंचल में रविवार को शिविर लगाकर 10 डिसमिल तक के लंबित 1,841 मामले निबटाये गये. शहर अंचल में 896 में से 346, नामकुम में 1,721 में से 484, कांके में 1,347 में से 486, रातू में 922 में से 277, ओरमांझी में 366 में से 180 और मांडर अंचल में 209 में से 68 म्यूटेशन के मामले को स्वीकृत किया गया. इसके बाद आवेदकों को शुद्धि पत्र (करेक्शन स्लिप) निर्गत किया गया. डीसी मंजूनाथ भजंत्री रविवार को कांके अंचल कार्यालय पहुंचे और आवेदकों को म्यूटेशन का शुद्धि पत्र सौंपा. वहीं, शहर, ओरमांझी, मांडर, नामकुम और रातू अंचल में अंचलाधिकारी और वरीय अधिकारियों द्वारा आवेदकों को शुद्धि पत्र दिया गया.

बिना ठोस कारण आवेदन अस्वीकृत नहीं करने का निर्देश

इधर, डीसी ने सभी अंचलाधिकारियों को बिना ठोस कारण के दाखिल-खारिज के आवेदन को अस्वीकृत नहीं करने का निर्देश दिया. उन्होंने पहले के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि सभी अंचलों में वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह शिविर में अस्वीकृत मामलों की समीक्षा कर आवेदन के रद्द किये जाने के सही कारण का पता लगायेंगे. शिविर में अस्वीकृत आवेदकों की काउंसलिंग की जायेगी. मालूम हो कि दो फरवरी काे 10 अंचल कार्यालय में 534 म्यूटेशन के मामले निबटाये गये थे. डीसी ने आम लोगों से आग्रह किया कि अंचल कार्यालय में बिचौलिया दिखें, तो थाना या पीसीआर को सूचित करें. वाट्सऐप नंबर 9430328080 पर भी जानकारी दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version