मझिआंव में रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में कलराज ने सभा की

गुजरात मॉडल पर होगा विकासमझिआंव(गढ़वा). भारत के लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा ने रविवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में मझिआंव उवि में सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि झारखंड को गुजरात मॉडल की तरह 24 घंटे बिजली व चमचमाती सड़कें चाहिए, तो यहां भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 11:01 PM

गुजरात मॉडल पर होगा विकासमझिआंव(गढ़वा). भारत के लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा ने रविवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में मझिआंव उवि में सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि झारखंड को गुजरात मॉडल की तरह 24 घंटे बिजली व चमचमाती सड़कें चाहिए, तो यहां भी पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार का गठन करना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के नवजवान बेरोजगार हैं और नेता सरकारी राशि के दोहन में लगे हुए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात माह का कार्यकाल को गिनाते हुए कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, जन-धन योजना आदि चला कर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि राज्य का 14वां स्थापना दिवस कल मनाया गया, लेकिन यहां की जन समस्या नौकरी, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली की स्थिति जस की तस है. उन्होंने कहा कि जाति व धर्म से ऊपर उठ कर राज्य में भाजपा की स्थायी सरकार बनाने की आवश्यकता है. प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि वे विकास के अधूरे कार्यों को पूरा करने आये हैं.

Next Article

Exit mobile version