पूर्व विधायक जेवीएम में

देवेंद्र कुंवर समर्थकों के साथ झाविमो में शामिल- 1995 में झामुमो के टिकट पर बना था विधायक – कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर थे क्षुब्ध संवाददाता, दुमकाकांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने झारखंड विकास मोरचा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एवं केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 11:01 PM

देवेंद्र कुंवर समर्थकों के साथ झाविमो में शामिल- 1995 में झामुमो के टिकट पर बना था विधायक – कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर थे क्षुब्ध संवाददाता, दुमकाकांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने झारखंड विकास मोरचा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एवं केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने उनका पार्टी में स्वागत किया. देवेंद्र कंु वर अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ जेवीएम में शामिल होने के लिए दुमका पहुंचे थे. श्री कुंवर दो बार जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पहली बार वे 1995 में झारखंड मुक्ति मोरचा के टिकट पर विधायक बने थे और लगभग 11 हजार मतों से जनता दल के उम्मीदवार जवाहर प्रसाद सिंह को पराजित किया था. दूसरी बार वे वर्ष 2000 में भाजपा के उम्मीदवार बन कर चुनाव मैदान में उतरे, तब उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार हरिनारायण राय को तकरीबन पांच हजार मतों से पराजित किया था. 2005 व 2009 के चुनाव में वे निर्दलीय प्रत्याशी हरिनारायण राय से हार गये थे. 2005 का चुनाव उन्होंने भाजपा से और फिर 2009 का चुनाव जेएमएम से लड़ा था. कांग्रेस से नहीं मिला था टिकटदेवेंद्र कुंवर कांग्रेस में थे. उनके समर्थकों को उम्मीद थी कि पिछले चुनाव के परिणाम तथा अनुभव के आधार पर कांग्रेस उन्हें टिकट देगी, पर कांग्रेस ने वहां बादल पत्रलेख को टिकट दे दिया. इसके बाद से श्री कुंवर व समर्थक क्षुब्ध थे. दानियल व कृष्णा भी शामिलझारखंड विकास मोरचा के दुमका स्थित पार्टी कार्यालय में हुए इस मिलन समारोह में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोरचा के दानियल किस्कू ने तथा साहिबगंज जिला परिषद् सदस्य सह आजसू के कृष्णा महतो ने भी झारखंड विकास मोरचा की सदस्यता ग्रहण कर ली. ————–फोटो16-डीएमके-देवेंद्र कुंवर————-

Next Article

Exit mobile version