झारखंड की खराब शुरुआत, हरियाणा का विशाल स्कोर
अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी संवाददाता, जमशेदपुर/रांचीमोहित हुड्डा की 173 रन की शानदार पारी की मदद से हरियाणा ने कूच बिहार ट्रॉफी के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 491 रन का विशाल स्कोर बनाया. पहली पारी के जवाब में मेजबान झारखंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज 44 रन के स्कोर पर […]
अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी संवाददाता, जमशेदपुर/रांचीमोहित हुड्डा की 173 रन की शानदार पारी की मदद से हरियाणा ने कूच बिहार ट्रॉफी के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 491 रन का विशाल स्कोर बनाया. पहली पारी के जवाब में मेजबान झारखंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज 44 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज इमरान आलम (5) और राहिल रियाज खान (0) का विकेट गंवा दिया. राहिल रियाज खान एच राणी की सीधी रही गेंद को बेहद अजीबो-गरीब ढंग से लेफ्ट करते हुए पगबाधा हुए. वहीं इमरान ने कुछ संघर्ष दिखाया और 24 गेंद खेलने के बाद ए चाहल की गेंद पर एक गलत शॉट खेल कर आउट हुए. स्टंप तक वेल्फ्रेड बेंग 27 और कुमार सूरज आठ रन बनाकर क्रिज पर जमे हुए हैं. वहीं इससे पहले हरियाणा ने अपने शनिवार के स्कोर 287/6 रन से आगे खेलते हुए 204 रन जोड़े. मोहित हुड्डा ने अपने शनिवार के स्कोर 80 रन से आगे खेलते हुए शतक पूरा किया. फिर आसानी से 150 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया. मोहित हुड्डा ने अपनी पारी में 25 चौका और एक छक्का जड़ा. वहीं, विशाल कालकल ने 70 और ए राणा ने 63 रन बनाये. झारखंड की ओर से प्रेम कुमार ने छह खिलाड़ी को पवेलियन की राह दिखायी. वहीं, अनुकुल रॉय को तीन विकेट मिला. संक्षिप्त स्कोर हरियाणा 491/10 (मोहित हुड्डा 173, विवेक चाहल, 63, एस रोहिला 67) प्रेम कुमार 87/6, अनुकुल रॉय 140/3. झारखंड : 44/2 (वेल्फ्रेड बेंग 27*, कुमार सूरज 8*) ए चाहल 20/1, एच राणा 17/1.