रामपाल की संभावित गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा में तनाव
बरवाला (हिसार). जिले के बरवाला शहर में रामपाल के समर्थकों और पुलिस के बीच रविवार रात संभावित संघर्ष के मद्देनजर तनाव बना हुआ है. पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट ने स्वयंभू संत रामपाल को सोमवार तक अवमानना मामले में पेश करने का समय दिया है, जिसके बाद अधिकारियों ने कई संवेदनशील स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू कर […]
बरवाला (हिसार). जिले के बरवाला शहर में रामपाल के समर्थकों और पुलिस के बीच रविवार रात संभावित संघर्ष के मद्देनजर तनाव बना हुआ है. पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट ने स्वयंभू संत रामपाल को सोमवार तक अवमानना मामले में पेश करने का समय दिया है, जिसके बाद अधिकारियों ने कई संवेदनशील स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि हाइकोर्ट की तरफ से तय समय सीमा को देखते हुए सतलोक आश्रम के नजदीक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. आश्रम को पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने घेर रखा है. परिसर की तरफ जानेवाली सभी सड़कों को सील कर दिया है. 63 वर्षीय विवादास्पद संत के कई शिष्य गिरफ्तारी को रोकने के लिए सतलोक आश्रम में जमे हुए हैं. हिसार जिले के बरवाला शहर में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि रामपाल को बाहर लाया जा सके जिनकी रक्षा में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं. उनके रक्षकों में उनके अनुयायी शामिल हैं. उनके पास घातक हथियार हैं.