हरमू हाउसिंग कॉलोनी में चोरो का आतंक

संवाददाता,रांची हरमू हाउसिंग कॉलोनी में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है. चोर घर में घुस कर छोटा-मोटा तांबा और पीतल का सामान चोरी कर रहे हैं. हरमू पटेल चौक के निकट एलआइजी फ्लैट के कई आंगन व छत पर चढ़ कर बाथरूम से नल की चोरी कर रहे हैं. उसी मुहल्ला के निकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 12:01 AM

संवाददाता,रांची हरमू हाउसिंग कॉलोनी में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है. चोर घर में घुस कर छोटा-मोटा तांबा और पीतल का सामान चोरी कर रहे हैं. हरमू पटेल चौक के निकट एलआइजी फ्लैट के कई आंगन व छत पर चढ़ कर बाथरूम से नल की चोरी कर रहे हैं. उसी मुहल्ला के निकट के जनता फ्लैट से मोटर पंप के कई सामान तोड़ कर निकाल लिये. पटेल चौक के निकट सी टाइप मकान से एसी व उसका पूरा तार काट लिया. लेकिन किसी के आ जाने के कारण वह एसी व तार नहीं ले जा सके. यह घटना शुक्रवार रात की है. जिन घरों को निशाना बनाया गया उनमें कुछ दिन पहले भी चोरी हो चुकी है. चोरी की मौखिक शिकायत करने के बाद भी अरगोड़ा पुलिस इस मुहल्ले में गश्त नहीं करती. कुछ दिन पहले इसी मुहल्ले से एक पेट्रोल चोर को रंगेहाथ पकड़ कर यहां के निवासियों ने अरगोड़ा पुलिस के हवाले किया था. उसके बाद भी पुलिस की गश्त तेज नहीं हुई. लोगों का कहना है कि डेंडराइट व अन्य तरह का नशा करने वाले युवकों को देर रात इस इलाके में हमेशा घुमते देखा जाता है. कई बार लोगों के पूछताछ के बाद वे लोग उस इलाके में दूसरे दिन नजर नहीं आते हैं. लेकिन फिर से उनकी गतिविधि तेज हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version