सपा के चुनावी कार्यालय का उदघाटन
इटकी. कुंदी में सोमवार को समाजवादी पार्टी का मांडर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय चुनाव कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन पार्टी प्रत्याषी सुखमणि तिग्गा ने किया. मौके पर आयोजित बैठक में विधानसभा व प्रखंड स्तरीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया. बैठक में रामस्वरूप तिवारी, महेंद्र, शमीम, मुर्तेजा, अफसर, सरफराज, शाहिद, अमन, बजरंग, टिंकू, मुश्ताक व […]
इटकी. कुंदी में सोमवार को समाजवादी पार्टी का मांडर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय चुनाव कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन पार्टी प्रत्याषी सुखमणि तिग्गा ने किया. मौके पर आयोजित बैठक में विधानसभा व प्रखंड स्तरीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया. बैठक में रामस्वरूप तिवारी, महेंद्र, शमीम, मुर्तेजा, अफसर, सरफराज, शाहिद, अमन, बजरंग, टिंकू, मुश्ताक व राजिक सहित अन्य शामिल थे.