विश्वास के साथ मतदान करायें

फोटो 4 मतदानकर्मियों को संबोधित करते पर्यवेक्षक इंद्रसेन चित्करफोटो 5 उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी.मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षणखूंटी. जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को लोयोला कॉलेज सभागार में तोरपा, कर्रा व रनिया के पीठासीन पदाधिकारियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर तोरपा विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक इंद्रसेन चित्कर भी उपस्थित थे. उन्होंने अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 3:01 PM

फोटो 4 मतदानकर्मियों को संबोधित करते पर्यवेक्षक इंद्रसेन चित्करफोटो 5 उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी.मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षणखूंटी. जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को लोयोला कॉलेज सभागार में तोरपा, कर्रा व रनिया के पीठासीन पदाधिकारियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर तोरपा विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक इंद्रसेन चित्कर भी उपस्थित थे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतदान में पीठासीन पदाधिकारियों को बड़ी भूमिका होती है. उम्मीदों पर तरह खरा उतरें. पूरे विश्वास के साथ मतदान करायें. डीआरडीए के निदेशक केबी पांडेय ने कहा कि मतदानकर्मी इवीएम संचालन व विपत्र भरने आदि की पूरी तरह जानकारी रखें. किसी तरह की परेशानी होने पर विशेषज्ञोंे से राय लें. जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मीणा ने विपत्र भरने की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर मास्टर ट्रेनर शिवनारायण झा, प्रदीप ओझा, पुष्पेंद्र कुंडू आदि ने मतदानकर्मियों को इवीएम संचालन व मतदान की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी. मौके पर सबीर अहमद, योगेंद्र वर्मा, बिरेन कुमार दास, अंजना ज्योति बेदिया, रश्मि शिवाणी बाखला, निधि व श्रद्धा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version