‘तू डायन है, तुझे जीने का हक नहीं’

एजेंसियां, जयपुरराजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पहले राजसमंद फिर सीकर और अब फिर से राजसमंद. पिछले एक सप्ताह में यह तीसरा मामला है जो पुलिस के सामने आया है. मामला राजसमंद के देलवाड़ा थाना क्षेत्र का है. पुलिस को इस मामले में परिवाद मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 3:01 PM

एजेंसियां, जयपुरराजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पहले राजसमंद फिर सीकर और अब फिर से राजसमंद. पिछले एक सप्ताह में यह तीसरा मामला है जो पुलिस के सामने आया है. मामला राजसमंद के देलवाड़ा थाना क्षेत्र का है. पुलिस को इस मामले में परिवाद मिला है. परिवाद पर जांच शुरू कर दी गयी है.देलवाड़ा पुलिस के अनुसार गांव कारोली में रहने वाली एक विधवा महिला ने गांव में ही रहने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को परिवाद दिया है. महिला का आरोप है कि गांव के दो व्यक्तियों ने तीन दिन पहले उसके घर पर एक कागज फेंका था, जिसमें लिखा था, ‘तू डायन है…डाकण और चुड़ैल है. तुझे जीने का हक नहीं है. हम तुझे जल्द ही तलवार से काट देंगे.’ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर कथित व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है. बढ़ी महिला की सुरक्षा उधर, महिला की सुरक्षा के इंतजाम भी किये गये हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजसमंद जिले में ही एक महिला का मुंह काला कर उसे पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया था. इस मामले में गृह विभाग से लेकर महिला हितों पर काम करने वाली संस्थाओं ने भी आपत्ति दर्ज करायी थी. बाद में इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version