बेटी होने पर स्कूल के बच्चे देते हैं बधाई
एजेंसियां, बैतूलमध्य प्रदेश में बेटी बचाने को लेकर स्कूल के बच्चों द्वारा शिक्षक के माध्यम से अनोखा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गांव में जिस भी व्यक्ति के घर पर बेटी होती है शिक्षक, स्कूल की बाल कैबिनेट और बच्चे उसके घर पहुंच कर बधाई देते हैं. बेटी की आरती उतारते […]
एजेंसियां, बैतूलमध्य प्रदेश में बेटी बचाने को लेकर स्कूल के बच्चों द्वारा शिक्षक के माध्यम से अनोखा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गांव में जिस भी व्यक्ति के घर पर बेटी होती है शिक्षक, स्कूल की बाल कैबिनेट और बच्चे उसके घर पहुंच कर बधाई देते हैं. बेटी की आरती उतारते हैं. वर्ष में एक बार बच्ची के माता-पिता का भी सम्मान किया जाता है.बेटी बचाने को लेकर भीमपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सिमौरी के माध्यमिक स्कूल में यह नवाचार किया जा रहा है. इस नवाचार की दिल्ली में कार्यशाला में भी सराहना की गयी. यहां तक कि ओडि़शा, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से कार्यशाला में शामिल हुई टीम ने इसे हाथोंहाथ लिया. दिल्ली में शिक्षा के नवाचार को लेकर पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें बैतूल की टीम ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. सात राज्यों की टीमें शामिल दिल्ली में हुई कार्यशाला में हिमाचल, हरियाणा, मप्र, बिहार, छग, ओडि़शा, कर्नाटक आदि राज्यों ने अपने-अपने प्रदेश से शिक्षा पर नवाचार एवं बच्चों की शाला में भागीदारी निश्चित करने एक्शन प्लान बताये.