हडि़या दारू नष्ट किया
बुढ़मू. प्रखंड के खखरा पंचायत एवं प्रखंड के समीपवर्ती क्षेत्र मारवा में ग्रामीणों ने नशामुक्ति अभियान चलाया. अभियान में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से नशे दूर रहने की अपील की. इस दौरान हडि़या दारू व हडि़या बनाने के बरतन को जब्त कर नष्ट कर दिया. चेतावनी दी कि भविष्य […]
बुढ़मू. प्रखंड के खखरा पंचायत एवं प्रखंड के समीपवर्ती क्षेत्र मारवा में ग्रामीणों ने नशामुक्ति अभियान चलाया. अभियान में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से नशे दूर रहने की अपील की. इस दौरान हडि़या दारू व हडि़या बनाने के बरतन को जब्त कर नष्ट कर दिया. चेतावनी दी कि भविष्य में हडि़या बनाते या पीते पकड़े जायेंगे, तो जुर्माना वसूला जायेगा.