टीएमसी प्रत्याशी ने दौरा समर्थन मांगा

इटकी. मांडर विधानसभा क्षेत्र के टीएमसी प्रत्याशी बंधु तिर्की ने सोमवार को प्रखंड के कुंदी, पुरियो, कुल्ली व गड़गांव पंचायत का दौरा किया व लोगों से भेंट कर क्षेत्र के विकास के नाम पर समर्थन मांगा. श्री तिर्की के साथ लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, बेलस तिर्की, नंदलाल, बलराम, एनामुल, रमेश व राजा सहित अन्य शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 5:01 PM

इटकी. मांडर विधानसभा क्षेत्र के टीएमसी प्रत्याशी बंधु तिर्की ने सोमवार को प्रखंड के कुंदी, पुरियो, कुल्ली व गड़गांव पंचायत का दौरा किया व लोगों से भेंट कर क्षेत्र के विकास के नाम पर समर्थन मांगा. श्री तिर्की के साथ लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, बेलस तिर्की, नंदलाल, बलराम, एनामुल, रमेश व राजा सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version