पाक ने किया बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण
परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइल की मारक क्षमता 900 किमी तकइसलामाबाद. पाकिस्तान ने सोमवार को 900 किलोमीटर की मारक क्षमता रखनेवाली और परमाणु क्षमता संपन्न बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान ने 1500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम इसी प्रकार की मिसाइल का परीक्षण किया था. इसकी मारक क्षमता के […]
परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइल की मारक क्षमता 900 किमी तकइसलामाबाद. पाकिस्तान ने सोमवार को 900 किलोमीटर की मारक क्षमता रखनेवाली और परमाणु क्षमता संपन्न बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान ने 1500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम इसी प्रकार की मिसाइल का परीक्षण किया था. इसकी मारक क्षमता के भीतर कई भारतीय शहर आते हैं. शाहीन 1 ए या हत्फ चार बैलेस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण परीक्षण का मकसद इस हथियार प्रणाली के विभिन्न डिजाइनों और तकनीकी मापदंडों की पुन: पुष्टि करना था. सेना ने कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण का प्रभाव केंद्र दक्षिण में अरब सागर में था. नौसेना के प्रमुख एडमिरल मुहम्मद जकाउल्ला, सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात, सेना की सामरिक बल कमान के कमांडर तथा सामरिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक तथा इंजीनियर इस प्रक्षेपण के गवाह बने. एडमिरल जकाउल्ला ने कहा कि शाहीन 1 ए अपनी सटीकता और आधुनिक निर्देशन प्रणाली के साथ सर्वाधिक सटीक मारक क्षमतावाली मिसाइल प्रणाली में से एक है.