ओरमांझी-सिकिदिरी मार्ग दो घंटे जाम

फोटो : रोड जाम करते ग्रामीण पुलिस पर पक्षपात का आरोपविरोध में सड़क पर उतरे लोगसिकिदिरी. मारपीट मामले में पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आये. उन्होंने अपराह्न करीब दो बजे ओरमांझी-सिकिदिरी मार्ग गुड़ू चौक के समीप करीब दो घंटे तक जाम रखा. जामकर्ताओं का कहना था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 6:01 PM

फोटो : रोड जाम करते ग्रामीण पुलिस पर पक्षपात का आरोपविरोध में सड़क पर उतरे लोगसिकिदिरी. मारपीट मामले में पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आये. उन्होंने अपराह्न करीब दो बजे ओरमांझी-सिकिदिरी मार्ग गुड़ू चौक के समीप करीब दो घंटे तक जाम रखा. जामकर्ताओं का कहना था कि रविवार को पांचा बाजार में मारपीट हुई थी. ओरमांझी पुलिस ने एक पक्ष के लोगों का ही केस दर्ज कर आरोपी तेजनाथ महतो व दिलीप महतो को जेल भेज दिया, जबकि मारपीट में दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए थे. ओरमांझी थाना प्रभारी संजय कुमार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपराह्न करीब चार बजे जाम हटा लिया. क्या है मामला : हतवाल व पारपांचा की महिलाओं ने रविवार को नशामुक्ति अभियान चलाया था. अभियान के क्रम में गुडू गांव निवासी तेजनाथ महतो व उसके पुत्र दिलीप महतो के साथ महिलाओं की मारपीट हुई थी. ओरमांझी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनांे पिता पुत्र को गिरफ्तार किया था, जिन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version