जापानी संस्था सोका-गाकाई की प्रदर्शनी 14 से

रांची. जापानी संस्था सोका गाकाई इंटरनेशनल (टोकयो) की प्रदर्शनी राजधानी में लगायी जा रही है. सीसीएल के गांधीनगर कॉलोनी स्थित हॉल में 14 से 20 दिसंबर तक इसका आयोजन होगा. प्रदर्शनी में प्रेरणा, ज्ञान, चिंतन-मनन और सशक्तीकरण पर चौबीस पैनल बनाये गये हैं. संस्था की भारत शाखा साल में पांच प्रदर्शनी का आयोजन करती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 6:01 PM

रांची. जापानी संस्था सोका गाकाई इंटरनेशनल (टोकयो) की प्रदर्शनी राजधानी में लगायी जा रही है. सीसीएल के गांधीनगर कॉलोनी स्थित हॉल में 14 से 20 दिसंबर तक इसका आयोजन होगा. प्रदर्शनी में प्रेरणा, ज्ञान, चिंतन-मनन और सशक्तीकरण पर चौबीस पैनल बनाये गये हैं. संस्था की भारत शाखा साल में पांच प्रदर्शनी का आयोजन करती है. संस्था की सदस्य निवेदिता बनर्जी ने बताया कि रांची के बाद गोवा में प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इन पैनलों में आम लोगों द्वारा किये गये नि:स्वार्थ सत्य घटनाओं पर आधारित तथ्य दिखाये गये हैं. पैनल में निक इलाक (कनाडा), जैल हैंडरसन (न्यूयार्क), वांगरी मथाई (केन्या), हिरोकी ताकेदा (टोक्यो), जोआन विल्कस (यूके), राजेंद्र सिंह (भारत ) के बारे में भी बताया गया है. इसके आयोजन में संयुक्त राष्ट्रसंघ की संस्था अर्थ चार्टर इंटरनेशनल भी सहयोग कर रही है.

Next Article

Exit mobile version