रांची व राउरकेला आइजी ने की बैठकरांची. राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर रांची आइजी एमएस भाटिया और ओडि़शा के राउरकेला जोन के आइजी आरके शर्मा ने सोमवार को रांची जोन के आइजी कार्यालय में बैठक की. बैठक के बाद आइजी श्री भाटिया ने बताया कि सिमडेगा और चाईबासा जिले का सीमा क्षेत्र ओडि़शा के राउरकेला और सुंदरगढ़ से मिलता है. विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली कोई गड़बड़ी नहीं करे, इसके लिए दोनों राज्यों की पुलिस के बाच समंजस्य जरूरी है. आज हुई बैठक में यह तय किया गया है कि कब-कब, किस-किस जिले की पुलिस एरिया डोमिनेशन करेगी और नक्सलियों के खिलाफ कब संयुक्त अभियान चलेगा. इसके अलावा बैठक में सीमा क्षेत्र के जिलों के पुलिस अधिकारियों की ओर से सूचनाओं का आदान-प्रदान भी किया गया.
नक्सलियों वाली खबर का बॉक्स लें
रांची व राउरकेला आइजी ने की बैठकरांची. राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर रांची आइजी एमएस भाटिया और ओडि़शा के राउरकेला जोन के आइजी आरके शर्मा ने सोमवार को रांची जोन के आइजी कार्यालय में बैठक की. बैठक के बाद आइजी श्री भाटिया ने बताया कि सिमडेगा और चाईबासा जिले का सीमा क्षेत्र ओडि़शा के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है