प्रकाश राम के पक्ष में जनसंपर्क
बालूमाथ. दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार झाविमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सेरेगाड़ा, आरा, चमातु, गणेशपुर, मुरपा, भगेया, ओकेया, चेताग, कोठाटांड़, बसिया समेत दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रकाश राम के पक्ष में वोट देने की अपील की. अभियान में बिहारी यादव, शेखर यादव, दयाल यादव, कमलेश सिंह, बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, मो शाहनवाज, […]
बालूमाथ. दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार झाविमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सेरेगाड़ा, आरा, चमातु, गणेशपुर, मुरपा, भगेया, ओकेया, चेताग, कोठाटांड़, बसिया समेत दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रकाश राम के पक्ष में वोट देने की अपील की. अभियान में बिहारी यादव, शेखर यादव, दयाल यादव, कमलेश सिंह, बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, मो शाहनवाज, रवि सिंह, कृष्णा यादव, विनीता टोप्पो समेत कई लोग शामिल थे. इधर झाविमो युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में झाबर पंचायत के दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर प्रकाश राम के समर्थन में वोट देने की अपील की गयी. वहीं दर्जनों लोगों ने बाबूलाल मरांडी व प्रकाश राम पर आस्था रखते हुए झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. इनमें कृष्णा सोनी, सागर सोनी, आनंद सोनी, पवन यादव, बबलू साव, त्रिपू प्रजापति, लक्ष्मण गंझू, अवधेश सोनी, राहुल सोनी शामिल हैं.