भारत ने किया आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण

बालेश्वर. भारत ने सोमवार को वायुसेना द्वारा प्रायोगिक परीक्षण के तहत जमीन से हवा में मार करनेवाले स्वदेशी ‘आकाश’ मिसाइल का ओडि़शा में सफल परीक्षण किया. रक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा, ‘चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण क्षेत्र (आइटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से अत्याधुनिक आकाश मिसाइल को दागा गया.’ आइटीआर के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने मिसाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 6:01 PM

बालेश्वर. भारत ने सोमवार को वायुसेना द्वारा प्रायोगिक परीक्षण के तहत जमीन से हवा में मार करनेवाले स्वदेशी ‘आकाश’ मिसाइल का ओडि़शा में सफल परीक्षण किया. रक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा, ‘चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण क्षेत्र (आइटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से अत्याधुनिक आकाश मिसाइल को दागा गया.’ आइटीआर के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने मिसाइल के परीक्षण को ‘पूरी तरह सफल’ करार देते हुए बताया कि मिसाइल ने सफलतापूर्वक लक्ष्य भेद दिया. उन्होंने कहा, ‘इस सप्ताह मिसाइल के इसी तरह के कुछ और परीक्षण किये जायेंगे.’ आकाश जमीन से हवा में मार करनेवाली मध्यम दूरी की मिसाइल है. यह 25 किलोमीटर के दायरे में लक्ष्य को निशाना बना सकती है तथा अपने साथ 60 किलोग्राम तक के वजन का हथियार ले जा सकती है. यह मिसाइल 30 किलोमीटर की दूरी तक किसी विमान को निशाना बना सकती है तथा यह एक ऐसी बैटरी से युक्त है जो एक साथ कई निशाने साध कर उनपर हमला कर सकती है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इस मिसाइल को विकसित किया है तथा यह इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम का हिस्सा है.

Next Article

Exit mobile version