ओके….भाजपा बनेगी स्थायी सरकार : संध्या

विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र17जीडब्लूपीएच4-भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में जनसंपर्क करती संध्या सिंहगढ़वा. मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में भाजपा महिला मोरचा की प्रदेश कोषाध्यक्ष संध्या सिंह अपने टीम के साथ घर-घर जाकर महिलाओं के बीच लगातार जनसंपर्क कर अभियान के तहत श्री चंद्रवंशी को जिताने की अपील कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:01 PM

विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र17जीडब्लूपीएच4-भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में जनसंपर्क करती संध्या सिंहगढ़वा. मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में भाजपा महिला मोरचा की प्रदेश कोषाध्यक्ष संध्या सिंह अपने टीम के साथ घर-घर जाकर महिलाओं के बीच लगातार जनसंपर्क कर अभियान के तहत श्री चंद्रवंशी को जिताने की अपील कर रही है. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि सूबे में इस बार स्थायी सरकार को लेकर मतदाताओं में एक अलग प्रतिबद्धता दिखायी दे रही है. इससे यह प्रतीत हो है कि इस चुनाव में भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह और बढ़ा है. उन्होंने कहा कि 14 वर्ष का झारखंड राजनीतिक अस्थिरता के कारण काफी पीछे चला गया है. जिस तरह से केंद्र में काफी वर्षों बाद भाजपा की स्थायी सरकार बनी है, उसी तरह झारखंड में भी बदलाव की हवा काफी तेज हुई है.उन्होंने कहा कि वे घर-घर जाकर महिलाओं के बीच स्थायी सरकार के फायदे के बारे में उन्हें जागरूक कर रही हैं और उन्हें 25 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं. रविवार को उनके साथ जनसंपर्क अभियान में हसबुन निशा, फरजाना खातून, शोभा देवी, रेखा गुप्ता, गीता देवी, ललिता देवी, सुशीला देवी सहित कई महिलाएं शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version