कैप्शन…जानकारी देते पुलिस अधिकारी व आरोपी.प्रतिनिधि, बालूमाथबालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू ग्राम में शनिवार की मध्य रात्रि नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी वाहिद को परिजनों व उसी समुदाय के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. लातेहार एसडीपीओ रौशन गुडि़या ने प्रेस वार्ता में कहा कि वाहिद को परिजनों ने आपसी सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस के हाथों सौंपा है. गांव में स्थिति सौहार्द पूर्ण है. उन्होंने कहा कि गलत करनेवाले को कानून कड़ी सजा देगा. ताकि भविष्य में इस तरह का घृणित कार्य कोई दूसरा न करे. ज्ञात हो कि चार माह पूर्व भी वाहिद को ग्रामीणों ने कोमर जंगल में एक लड़की के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़ा था. उसकी जम कर धुनाई करने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.
दुष्कर्मी व हत्यारोपी को परिजनों ने पुलिस को सौंपा
कैप्शन…जानकारी देते पुलिस अधिकारी व आरोपी.प्रतिनिधि, बालूमाथबालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू ग्राम में शनिवार की मध्य रात्रि नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी वाहिद को परिजनों व उसी समुदाय के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. लातेहार एसडीपीओ रौशन गुडि़या ने प्रेस वार्ता में कहा कि वाहिद को परिजनों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है