लाल चौक पर शीघ्र लैंडलाइन सेवाएं जल्द
श्रीनगर. सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल लाल चौक के वाणिज्यिक हब और आसपास के इलाकांे मंे लैंडलाइन सेवाएं बहाल करने के लिए पूरे प्रयास कर रही है. दो महीने पहले जम्मू-कश्मीर को भयंकर बाढ़ का सामना करना पडा था, जिससे दूरसंचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थीं. बीएसएनएल के महाप्रबंधक डीके अग्रवाल ने कहा […]
श्रीनगर. सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल लाल चौक के वाणिज्यिक हब और आसपास के इलाकांे मंे लैंडलाइन सेवाएं बहाल करने के लिए पूरे प्रयास कर रही है. दो महीने पहले जम्मू-कश्मीर को भयंकर बाढ़ का सामना करना पडा था, जिससे दूरसंचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थीं. बीएसएनएल के महाप्रबंधक डीके अग्रवाल ने कहा कि कंपनी कुछ उन क्षेत्रांे मंे लैंडलाइन सेवाएं बहाल करने का पूरा प्रयास कर रही है, जहां ये प्रभावित हुई हैं. उन्हांेेने कहा कि लाल चौक इलाके मंे कुछ दिक्कत है, लेकिन सेवाएं अगले 10 से 15 दिन मंे बहाल कर दी जायेंगी. सितंबर के पहले सप्ताह मंे यहां आयी बाढ़ से बीएसएनएल सहित अन्य दूरसंचार ऑपरेटरांे की दूरसंचार सेवाएं ठप हो गयी थीं, जिसकी वजह से लोगांे को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.