सेंट्रल बैंक की सेंट होम डबल प्लस पेश

नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को यहां सेंट होम डबल प्लस स्कीम और सेंट एस्पायर डिपाजिट स्कीम पेश की. सेंट्रल बैंक के फील्ड महाप्रबंधक केके तनेजा ने बताया कि सेंट होम डबल प्लस स्कीम के तहत ओवरड्राफ्ट सुविधा के जरिये आवास ऋण की पेशकश की गयी है, जिससे आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:01 PM

नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को यहां सेंट होम डबल प्लस स्कीम और सेंट एस्पायर डिपाजिट स्कीम पेश की. सेंट्रल बैंक के फील्ड महाप्रबंधक केके तनेजा ने बताया कि सेंट होम डबल प्लस स्कीम के तहत ओवरड्राफ्ट सुविधा के जरिये आवास ऋण की पेशकश की गयी है, जिससे आवास ऋण खाते में अत्यधिक धन जमा कर ब्याज खर्च बचाया जा सकता है. इस तरह से जमा किये गये धन को जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जा सकता है. ओवरड्राफ्ट सुविधा के अतिरिक्त किसी अन्य उद्देश्य मसलन भूखंड खरीदने, मकान की साज-सज्जा, वाहनों या टिकाऊ उपभोक्ता सामान या सौर उपकरणों की खरीद, इलाज पर खर्च, शिक्षा या बच्चों की शादी के लिए सावधि ऋण की पेशकश की जायेगी. उन्होंने बताया कि सेंट एस्पायर डिपाजिट स्कीम के तहत ग्राहक को आय का प्रमाण, क्रेडिट अंक, सिबिल रिपोर्ट आदि जमा किये बगैर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की पेशकश की जायेगी. इस स्कीम में ग्राहक किसी भी समय जमाराशि निकाल कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version