कांग्रेस-भाजपा में सांठगांठ: मरांडी
रांची: झाविमो अध्यक्ष व सांसद बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कांग्रेस-भाजपा में सांठगांठ हैं. दोनों झारखंड का भला नहीं चाहते. पारी-पारी से राज्य को लुटने और लुटवाने का समझौता किया है. झामुमो-आजसू राजनीति नहीं, व्यापार कर रहे हैं. सरकार में रह कर पैसे इक्ट्ठा करते हैं, फिर चुनाव में पानी की तरह पैसे बहाते […]
रांची: झाविमो अध्यक्ष व सांसद बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कांग्रेस-भाजपा में सांठगांठ हैं. दोनों झारखंड का भला नहीं चाहते. पारी-पारी से राज्य को लुटने और लुटवाने का समझौता किया है. झामुमो-आजसू राजनीति नहीं, व्यापार कर रहे हैं.
सरकार में रह कर पैसे इक्ट्ठा करते हैं, फिर चुनाव में पानी की तरह पैसे बहाते हैं. झामुमो-आजसू राजनीति के सौदागर हैं. इन दलों को मुसलमानों से कोई दर्द नहीं है. पिछले 12 वर्ष में इनको मुसलमानों की चिंता नहीं हुई. श्री मरांडी बुधवार को मोरहाबादी मैदान में पार्टी अल्पसंख्यक मोरचा द्वारा आयोजित फलाह (कल्याण) मार्च में जुटे मुसलमानों और पार्टी समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. फलाह मार्च में राज्य भर से हजारों की संख्या में मुसलमानों ने शिरकत की.
सभा के समापन के बाद राजभवन मार्च की घोषणा हुई, लेकिन प्रशासन ने मार्च निकालने से पहले श्री मरांडी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं को मंच से ही गिरफ्तार कर लिया. सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कैंप जेल लाया गया, फिर रिहा कर दिया गया. गिरफ्तार कर नेताओं को स्टेडियम के कैंप जेल ले जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की जोर-आजमाइश भी हुई.
इधर, पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड के लोगों ने अवसर दिया, तो दुनिया को बता देंगे कि काम कैसे होता है. सत्ता आयी, तो छह से सात महीने नहीं लगेंगे. कागज पर की गयी घोषणा को धरातल पर उतारा जायेगा. श्री मरांडी ने कहा कि मुसलमानों को लेकर यहां की सरकार की नीयत सही नहीं रही है. कांग्रेस-भाजपा ने राजनीति की दिशा मोड़ दी है. गांव का विकास इनके एजेंडे में नहीं है.
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा मुसलमानों के सेंटीमेंट की राजनीति करती है. अरविंद सिंह ने कहा कि कोई पॉलिटकल पार्टी यहां नहीं है, जो सत्ता में नहीं रही है, सबने क्या किया है, सब जानते हैं. केवल बाबूलाल ने ही अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ी है. ढुलु महतो ने कहा कि पैसे वाली पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत है. दुलाल भुइयां ने कहा कि अल्पसंख्यकों को एकजुट होने की जरूरत है.
प्रवीण सिंह ने भाजपा व कांग्रेस की आलोचना की. गौतम सागर राणा ने कहा कि मुसलमानों को एकजुट होकर झाविमो के साथ खड़े होने की जरूरत है. प्रो जावेद अहमद ने कहा कि झारखंड सरकार का बजट घाटे में चला गया है. राज्य में विकास नाम की कोई चीज नहीं है. इससे पूर्व सभा को फूलचंद मंडल, जोबा मांझी, राजीव रंजन प्रसाद, हाजी अख्तर, अबू तालिम अंसारी, कारी मौलाना महताब, अलाउद्दीन सिद्दकी, माइन अंसारी ने संबोधित किया.