चान्हो के सोपारम में मतदान जागरूकता रैली
चान्हो़ चान्हो प्रखंड के सोपारम गांव मंे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय की ओर से मतदान जागरूकता रैली निकाली गयी. बीडीओ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी यह रैली सोपारोम गांव का भ्रमण करने के बाद तरंगा होती हुई नवाटोली तक गयी. इस दौरान लोगों को मतदान का महत्व […]
चान्हो़ चान्हो प्रखंड के सोपारम गांव मंे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय की ओर से मतदान जागरूकता रैली निकाली गयी. बीडीओ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी यह रैली सोपारोम गांव का भ्रमण करने के बाद तरंगा होती हुई नवाटोली तक गयी. इस दौरान लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया गया. रैली मे बीइइओ, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहिया व स्कूल के बच्चे शामिल थे़ बाद में नवाटोली में नये मतदाताओं को इवीएम के साथ वोट डालने से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी.