संपत्ति विवरणी का प्रोफर्मा बदला

– अब केवल चल-अचल संपत्ति का ही देना होगा विवरण- चार पेज से दो पेज का कर दिया गया प्रोफार्मा- लायबिलिटी का कॉलम हटारांची . राज्य सरकार ने सरकारी सेवकों के लिए संपत्ति विवरणी भरने के प्रोफार्मा में तब्दीली की है. पहले चार पेज का प्रोफार्मा भरना पड़ता था, लेकिन अब इसे दो पेज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:01 PM

– अब केवल चल-अचल संपत्ति का ही देना होगा विवरण- चार पेज से दो पेज का कर दिया गया प्रोफार्मा- लायबिलिटी का कॉलम हटारांची . राज्य सरकार ने सरकारी सेवकों के लिए संपत्ति विवरणी भरने के प्रोफार्मा में तब्दीली की है. पहले चार पेज का प्रोफार्मा भरना पड़ता था, लेकिन अब इसे दो पेज का कर दिया गया है. नयी व्यवस्था में केवल चल-अचल संपत्ति का ही विवरण देना है, जबकि लायबिलिटी का कॉलम हटा दिया गया है. यानी कर्मी ने कितना कर्ज लिया, उसके ऊपर कितनी देनदारी है आदि वे नहीं भर सकेंगे. पहले वे चल-अचल संपत्ति के साथ ही कितना कर्ज लिये हैं, उसका उल्लेख करते थे. अब केवल उन्हें संपत्ति के बारे में ही बताना होगा. कार्मिक विभाग ने इसमें संशोधन करते हुए इसी प्रोफार्मा पर संपत्ति का विवरण भरने का निर्देश कर्मियों को दिया है.

Next Article

Exit mobile version