केंद्रीय टीम ने लिया इबोला की व्यवस्था का जायजा

दिल्ली से आयी केंद्रीय टीम के डॉ दिलीप ने किया निरीक्षणसंवाददाता, रांचीइबोला को लेकर राज्य में की गयी व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार को दिल्ली से आयी केंद्रीय टीम रिम्स पहुंची. टीम का नेतृत्व सफदरगंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार कर रहे थे. वह दोपहर दो बजे रिम्स पहुंचे. सबसे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:01 PM

दिल्ली से आयी केंद्रीय टीम के डॉ दिलीप ने किया निरीक्षणसंवाददाता, रांचीइबोला को लेकर राज्य में की गयी व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार को दिल्ली से आयी केंद्रीय टीम रिम्स पहुंची. टीम का नेतृत्व सफदरगंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार कर रहे थे. वह दोपहर दो बजे रिम्स पहुंचे. सबसे पहले उन्होेंने माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया. उसके बाद आइसोलेशन वार्ड में बनाये गये इबोला यूनिट को देखा. उन्होंने इबोला से निबटने के लिए की गयी व्यवस्था की पूरी जानकारी प्राप्त की. टीम की दूसरी सदस्य मालवीय आर कपूर शाम को रांची पहुंचीं. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को दोनों सदस्य एक बार फिर सभी जगहों का स्थल निरीक्षण करेंगे. चिकित्सकों ने लिया है इबोला पर प्रशिक्षणइबोला के मरीजों की चिकित्सा के लिए रिम्स से दो चिकित्सकों एवं सिस्टर को प्रशिक्षित किया गया है. उन्होंने दिल्ली जाकर इसका प्रशिक्षण लिया है. ये सभी इबोला के मास्टर ट्रेनर हैं. वे राज्य के चिकित्सकों एवं नर्सों को प्रशिक्षित करेंगे. रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में पांच बेड का इबोला यूनिट बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version