नदी पार कर काम पर जाते हैं कामगार
फोटो 1 इसी नदी को पार कर काम पर जाते हैं लोग डकरा. पुरनाडीह में काम करनेवाले सीसीएलकर्मी या ठेका मजदूर ठंड के मौसम में भी नदी में घुस कर काम पर जाने को मजबूर हैं. सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही यहां पक्का पुल बनवा दिया जायेगा. वहीं कामगारों का कहना है […]
फोटो 1 इसी नदी को पार कर काम पर जाते हैं लोग डकरा. पुरनाडीह में काम करनेवाले सीसीएलकर्मी या ठेका मजदूर ठंड के मौसम में भी नदी में घुस कर काम पर जाने को मजबूर हैं. सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही यहां पक्का पुल बनवा दिया जायेगा. वहीं कामगारों का कहना है कि पुल नहीं रहने से उन्हें परेशानी हो रही है. ठंड में उनकी परेशानी और बढ़ गयी है. इस दिशा में प्रबंधन को अविलंब सोचने की जरूरत है.